उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: कपकोट में भारी बारिश से भूस्खलन, ग्रामीण हलकान - कपकोट के कई गांव भूस्खलन की चपेट में

बागेश्वर के कपकोट में लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ कमजोर पड़ने लगे हैं. कपकोट के कई गांव भूस्खलन के चलते तहसील मुख्यालय और जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुके हैं.

bageshwar news
कपकोट तहसील में बारिश से भारी भूस्खलन.

By

Published : Aug 2, 2020, 7:41 PM IST

बागेश्वर: जिले के कपकोट में लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ कमजोर पड़ने लगे हैं. कपकोट के कई गांव भूस्खलन के चलते तहसील मुख्यालय और जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुके हैं. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कपकोट तहसील में बारिश से भारी भूस्खलन.

कपकोट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से शामा उपतहसील क्षेत्र का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. कपकोट में भूस्खलन से सबसे अधिक नुकसान शामा क्षेत्र में हुआ है. यहां सड़कें, रास्ते, पेयजल स्रोत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. शामा, लीती, गोगिना समेत करीब 24 गांवों की सड़कें भूस्खलन के चलते बंद हैं. शामा गांव में कई घरों के आंगन टूट चुके हैं. सड़कों में कई जगहों पर भारी भूस्खलन हुआ है और कई जगह बोल्डर और पेड़ भी गिरे हैं.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित, क्रमिक अनशन किया शुरू

प्रशासन ने शामा क्षेत्र में जेसीबी मशीनों और ग्रामीण मजदूरों को रास्ते व सड़क से मलबा हटाने के कार्य में लगाया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से सड़क और रास्तों को खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. भारी भूस्खलन और लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ा दी है. वहीं, जेसीबी मशीन और ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाने का काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details