बागेश्वर:उपचुनाव के लिए तमाम पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. वहीं 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. उप चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने डिग्री कॉलेज में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करें.
Bageshwar Bypoll 2023: कुमाऊं कमिश्नर ने मतदान कर्मियों को तटस्थ होकर कार्य करने के दिए निर्देश, प्रशिक्षण का लिया जायजा - bageshwar bye election
Kumaon commissioner Deepak Rawat बागेश्वर उपचुनाव के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मतदान कर्मियों को तटस्थ होकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें निर्देशित किया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 25, 2023, 12:46 PM IST
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अति आवश्यक है, इसलिए सभी मतदानकर्मी गहनता से ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लें. ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व आईजी निलेश आनंद भरणे ने ईवीएम स्टॉग रूम व मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉग रूम व मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए. इसके उपरांत मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक ली, साथ ही उप निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत जानकारियां ली.
पढ़ें-चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने बनाई खास रणनीति, कई बड़े नेताओं ने डाला बागेश्वर में डेरा
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि विधानसभा बागेश्वर में 188 बूथ हैं.विधानसभा क्षेत्र में 117973 कुल मतदाता हैं, जिनमें से 59897 पुरुष व 58076 महिला मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा को तीन जोन तथा 28 सेक्टरों में बांटा गया है. जनपद में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 943 व 50 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन किया गया है, जिनको घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है. साथ ही मतदान कार्मिकों का भी पोस्टल बैलेट द्वारा डिग्री कॉलेज में मतदान कराया जा रहा है.