बागेश्वर:नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे बागेश्वर पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. आज पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो लाख रुपए है. 4 दिन पहले भी बागेश्वर पुलिस ने साढ़े 6 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था.
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिले की कपकोट पुलिस ने कपकोट बागेश्वर मार्ग पर गडरा तिराहे के पास खीम पाल सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई है.