उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में आज कोरोना के 5 नए मरीज मिले, 47 हुई पॉजिटिव की संख्या - coronavirus disease

बागेश्वर में आज कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 47 पहुंच गई है. अब तक 33 स्वस्थ हो चुके हैं.

Bageshwar Latest News
बागेश्वर कोरोना न्यूज

By

Published : Jun 17, 2020, 9:45 PM IST

बागेश्वर: जिले में एक बार फिर कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से संख्या 47 हो गई है. बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. अब तक 33 लोग इलाज के बाद घर लौट चुके हैं. बाकी का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में मिले दो मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है, जबकि दो पाॅजिटिव मुम्बई से और एक गुड़गांव से आया है. उन्होंने बताया कि एक मरीज को जिले से रेफर किया गया है. जिले में अब तक 33 कोरोना पाॅजिटिव स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. 14 लोगों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण से खुद को और अपने बच्चों को कैसे बचाएं, जानिए एक्सपर्ट की राय

बता दें, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी देहरादून में मरीजों की संख्या 500 के पार चली गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 25 की मौत हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इनकी मौत किसी और बीमारी की वजह से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details