बागेश्वर: बिलौना क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति ने सरयू नदी ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली (Elderly commits suicide). सामाजिक कार्यकर्ता और आसपास के लोगों ने बुजुर्ग की लाश नदी से बाहर निकाली. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. अभीतक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बुजुर्ग ने सरयू नदी में कूदकर दी जान, अभीतक नहीं हो पाई शिनाख्त
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बुजुर्ग व्यक्ति ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त की जा सकें. पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है.
ये घटना मंगलवार शाम की है. बिलौना में समण गोलू मंदिर के पास से बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगा दी (Elderly jump into Saryu river). इसी दौरान अपने साथियों के साथ वहां से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण की नजर नदी में छलांग लगाते हुए बुजुर्ग पर पड़ गई. बालकृष्ण और उनके साथियों ने बुजुर्ग को बचाने का प्रयास किया और बुजुर्ग को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तबतक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी.
पढ़ें-व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी और बच्चों पर हत्या का आरोप
बालकृष्ण ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाल जीएस ढकरियाल ने कहा कि मृतक की शिनाख्त की कोशिश जारी है.