उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर की मौके पर मौत - बागेश्वर ट्रेक्टर चालाक की मौत

बदियाकोट के पास गहरी खाई में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

bageshwar
bageshwar

By

Published : May 19, 2021, 9:16 PM IST

बागेश्वर: कपकोट के अंतर्गत बदियाकोट के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मामले को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों बदियाकोट से बोरबलड़ा के सड़क बन रही है. इस काम में जेसीबी के अलावा ट्रैक्टर भी लगे हैं. बागेश्वर निवासी मनोज तिवारी (42) ट्रैक्टर लेकर बोरबलड़ा की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट होंगे ओपन यूनिवर्सिटी के छात्र

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details