बागेश्वर: कपकोट के अंतर्गत बदियाकोट के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मामले को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों बदियाकोट से बोरबलड़ा के सड़क बन रही है. इस काम में जेसीबी के अलावा ट्रैक्टर भी लगे हैं. बागेश्वर निवासी मनोज तिवारी (42) ट्रैक्टर लेकर बोरबलड़ा की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई.