उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में कांग्रेसी जिला पंचायत सदस्यों का धरना जारी, AAP का मिला समर्थन

बागेश्वर जिला पंचायत की अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेसी जिला पंचायत सदस्यों को आम आदमी पार्टी का साथ मिला है.

bageshwar
bageshwar

By

Published : Jun 30, 2021, 11:56 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 12:01 PM IST

बागेश्वर:जिला पंचायत की अध्यक्ष बसंती देव के खिलाफ कांग्रेसी जिला पंचायत सदस्य धरने पर बैठे हैं. जिनका समर्थन आम आदमी पार्टी (आप) ने किया. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर न सिर्फ उनका समर्थन किया बल्कि आप कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने धरने में भी हिस्सेदारी की.

बता दें कि, इससे पूर्व धरने पर बैठे कांग्रेसी जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ भी किया. उनके धरने का आज 13वां दिन था. जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में कांग्रेस के नौ जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे हैं.

बागेश्वर में कांग्रेसी जिला पंचायत सदस्यों का धरना जारी.

बता दें कि, बीते 13 दिनों से जिला पंचायत के नौ सदस्यों की वित्तीय अनियमितताओं व बजट के असमान वितरण के साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर जिला पंचायत में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच कई जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर जिला पंचायत के सदस्यों को समर्थन मिला मिल रहा है.

पढ़ें:उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती- धन सिंह रावत

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि जब सत्ता में बैठे लोग समाज हित के खिलाफ कार्य करेंगे तो उनके विरोध में वे अपनी आवाज बुलंद करेंगे. साथ ही जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन देते हुए कहा कि सदस्यों की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए.

Last Updated : Jun 30, 2021, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details