बागेश्वरः भारतीय जनता पार्टी को लगातार चौथी जीत मिलने से कार्यकर्ताओं के हौंसले बुलंद हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार बसंती देवी ने एक मत से अपने प्रतिद्वंदी वंदना ऐंठानी को पराजित किया है. वहीं, लक्की ड्रा से उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी की जीत. बता दें कि बागेश्वर, कपकोट और गरूड़ तीनों विकासखंड के प्रमुख की सीट जीतने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी बीजेपी का कब्जा हो गया है. इस जीत से भाजपाईयों के हौंसले बुलंद हैं. बीजेपी उम्मीदवार बसंती देवी ने अपने निकटतम कांग्रेस उम्मीदवार वंदना ऐंठानी को एक मत से पराजित किया है.
ये भी पढ़ेंःप्रेमचंद अग्रवाल ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र किये जाने की जताई इच्छा, कहा- सरकार लेगी आखिरी निर्णय
वहीं, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर भी मुकाबला रोचक रहा. उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार नवीन परिहार ने बाजी मारी है. निर्दलीय उम्मीदवार नवीन परिहार को कांग्रेस ने समर्थन दिया था. उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी की भावना दोषाद और नवीन परिहार को 9-9 मत मिले.
वहीं, जांच के दौरान एक मत निरस्त पाया गया है. बराबर मत मिलने के बाद लक्की ड्रा के माध्यम से नवीन परिहार को विजयी घोषित किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के बाद अंतिम परिणाम की घोषणा की.