उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुजरात में बागेश्वर के युवक की ट्रेन से कटकर मौत, रोजगार की तलाश में गया था इकलौता बेटा - पवन सिंह राठौर

रोजगार की तलाश में गुजरात गए बागेश्वर के खर्ककानातोली गांव निवासी पवन सिंह राठौर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. इकलौते बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग माता-पिता सदमे में हैं.

youth died after being hit by train
युवक की ट्रेन से कटकर मौत

By

Published : Nov 25, 2021, 7:23 PM IST

बागेश्वरःगुजरात में बागेश्वर के खर्ककानातोली गांव के एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. युवक रोजगार की तलाश में गुजराज गया था. जो घर लौटने के दौरान गोधरा स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गया. इकलौते बेटे की मौत से परिजन सदमे में डूब गए हैं. पूरा गांव घटना के बाद से शोकाकुल है.

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के खर्ककानातोली के खर्कू तोक निवासी पवन सिंह राठौर (22 वर्ष) पुत्र बलवंत सिंह राठौर करीब 22 ‌दिन पहले रोजगार की तलाश में गुजरात गया था. इससे पहले वो जम्मू में कोल्ड स्टोरेज में कार्य करता था. गांव के कई लोग गुजरात में नौकरी करते थे. जिनके सहारे वो भी गुजरात चला गया. गुरुवार की सुबह वो गुजरात से घर को लौट रहा था. तभी सुबह चार बजे के आस-पास गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान वो पटरी के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःबैंकॉक में बिगड़ी टिहरी निवासी आशीष राणा की तबीयत, तीन दिन से कोमा में, मदद की गुहार

इकलौते बेटे की मौत से सदमे में बुजुर्ग माता-पिताःवहीं, रेलवे पुलिस ने ग्राम प्रहरी नरेंद्र सिंह कोरंगा को फोन पर हादसे की सूचना दी. प्रहरी ने युवक के परिजनों को घटना के बारे में बताया. इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद बुजुर्ग पिता और माता गांवली देवी सदमे में हैं. ग्राम प्रहरी नरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक जम्मू से सीधे गुजरात गया था. वो गांव के युवाओं के साथ घर को लौट रहा था. हादसे के ‌बाद परिजनों की सहमति से युवक के पार्थिव शरीर का गोधरा में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है. हादसे के बाद परिजनों को लोग सांत्वना दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details