बागेश्वरः जिला पुलिस ने 2.012 किलोग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा (SP Bageshwar Himanshu Kumar Verma) द्वारा नव वर्ष के पहले ही दिन से नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया गया है. इसी अभियान के तहत नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों, एसओजी टीम को निर्देश दिए गए हैं.
बागेश्वर पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचा, 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद - SP Bageshwar Himanshu Kumar Verma
बागेश्वर पुलिस ने दो किलो से ज्यादा चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक है. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी ने एसओजी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया. टीम ने समण मंदिर बिलौना के पास ताकुला रोड पर चेकिंग के दौरान दो युवकों पर संदेह होने पर चेक किया. चेकिंग करने पर युवकों के कब्जे से 2.012 किलोग्राम चरस बरामद हुई.
पुलिस ने मुताबिक, आरोपी राकेश पुत्र आजाद उम्र 48 वर्ष के कब्जे से 580 ग्राम चरस एवं जगवीर पुत्र रणवीर उम्र 52 वर्ष निवासीगण ग्राम- गांधरा, थाना एवं तहसील- सांपला, जिला रोहतक हरियाणा के कब्जे से 1.432 किलोग्राम चरस बरामद हुई है. कुल बरामद 2.012 किलोग्राम चरस की कीमत दो लाख पांच हजार रुपए आंकी गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में स्कूटी सवार युवती को कार सवार पांच लड़कों ने 4 किमी तक घसीटा, न्यूड मिली बॉडी