उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: सरकार के आदेश पर प्रवासी मजदूरों को भेजा जाएगा घर - SDM Rakesh Chandra Tiwari

सरकार के आदेश के बाद बागेश्वर में फंसे मजदूरों को उनके राज्य में भेजने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. जिसको लेकर प्रवासी मजदूरों में उम्मीद जगी है.

प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 3, 2020, 2:17 PM IST

बागेश्वर: लंबे समय से जिले में फंसे मजदूरों को अपने घर जाने की उम्मीद जगने लगी है. जिसको लेकर प्रशासन ने इनके जाने के लिए आवदेन फॉर्म भरवाने शुरू कर दिए हैं. दो दिनों में 651 मजदूरों की सूची बनी है. जिसमें से 49 कश्मीर, 268 उत्तर प्रदेश के साथ बिहार के कई मजदूर शामिल हैं. वहीं, जिले के करीब साढ़े चार हजार लोग अन्य राज्यों में फंसे हैं. उन्हें भी वापस लाने की कार्रवाई की जा रही है.

प्रवासी मजदूरों को भेजा जाएगा घर.

बता दें के बागेश्वर जिले में इस वक्त दूसरे राज्यों के 6001 मजदूर फंसे हैं. जिसको लेकर तहसील परिसर में सुबह से ही पास बनाने के लिए मजदूरों की भीड़ उमड़ने लगती हैं. इस दौरान दस बजे से दो बजे तक भारी संख्या में मजदूर पहुंच रहे हैं. आवेदन फॉर्म भरने के लिए तहसील परिसर में कई काउंटर बनाए गए हैं. वहीं, फार्म भरने के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से भुगतान करना पड़ रहा है.

पढ़ें-चारधाम यात्रा पर संशय, सीएम ने ढील तो मुख्य सचिव ने सख्ती का किया इशारा

एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा मजदूरों को कब भेजा जाना है. इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. सरकार के निर्देश पर जिले में फंसे मजदूरों से आवेदन भरवाकर सूची तैयार की जा रही है. अन्य राज्यों के सरकारों से बात चल रही है. सरकार के निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, प्रवासी मजदूर सरकार के इस निर्णय से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details