बागेश्वर:जिले में मकर संक्रांति पर लगने वाले ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित पहली ही बैठक में जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि मनोरंजन के नाम पर मनमानी नहीं चलेगी.
उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि बिना मानकों को पूरा किये कोई भी सर्कस या झूला नहीं लगाया जायेगा. सर्कस या झूले के मालिकों को पूरे नियमों का पालन करना होगा. जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद से जुड़े सभी अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुये कहा कि मनोरंजन के नाम पर जानलेवा स्टंट नहीं होने चाहिये.