उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

45 साल के व्यक्ति ने काटा खुद का प्राइवेट पार्ट, पांच दिनों से अपने आप को कर रखा था कमरे में बंद - बागेश्वर लेटेस्ट न्यूज

45 year old man cuts private parts in Bageshwar उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पांच दिनों से कमरे में बंद 45 साल के व्यक्ति ने धारदार हथियार से खुद का प्राइवेट पार्ट काट लिया. जिसे ग्रामीणों ने जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

bageshwar
bageshwar

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2023, 8:58 PM IST

बागेश्वर: काफलीगैर तहसील क्षेत्र से हैरान करने वाले मामला सामने आया है. यहां व्यक्ति ने अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया. व्यक्ति को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां खून ज्यादा बहने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

व्यक्ति ने पांच दिनों से खुद कमरे में बंद कर रखा था: जानकारी के मुताबिक व्यक्ति काफलीगैर तहसील के भटखोला गांव का रहना वाला है, जिसकी उम्र करीब 45 साल है. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि उस व्यक्ति ने खुद को पांच दिनों से कमरे में बंद कर रखा था. शनिवार को उसके कमरे से चिल्लाने की आवाज आई. आस पड़ोस के लोग कमरे में गए तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए थे. क्योंकि उस व्यक्ति ने किसी धारदार हथियार से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया था, जिसका वजह से उसका काफी अधिक खून बह चुका था.

खून ज्यादा बहने के कारण हालत गंभीर:मौके पर मौजूद लोग तत्काल उस व्यक्ति को जिला अस्पताल बागेश्वर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया. जिला अस्पताल बागेश्वर की डॉक्टर लता बोरा ने बताया कि इमरजेंसी में व्यक्ति को भर्ती किया गया. डॉक्टर उसके उपचार में जुटे हुए है.

डॉक्टर ने पुलिस को दी मामले की सूचना: डॉक्टर लता बोरा ने बताया कि पुलिस को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है. अभी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि व्यक्ति ये कदम क्यों उठाया, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अपना प्राइवेट पार्ट काटने वाला व्यक्ति खुद को साधु बताता है, जो ग्रामीणों से बहुत कम ही बात करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details