सोमेश्वर: अल्मोड़ा-सोमेश्वर हाइवे पर ग्वालकोट के पास एक कार ने खड़ी वैन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण वैन पीछे लुढ़क कर एक महिला से टकरा गई, जिससे महिला घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
कार चालक को आई झपकी और खड़ी वैन को मारी टक्कर, चपेट में आई महिला - क्राइम न्यूज
हल्द्वानी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही कार संख्या UP-20dh 1255 के चालक रवि पाल को झपकी आने से कारण ये हादसा हुआ है. इस कारण कार ग्वालाकोट में खड़ी वैन से टकरा गई. टक्कर लगने के कारण वैन पीछे खड़ी महिला सीता भाकुनी से टकरा गई, जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही कार संख्या UP-20dh 1255 के चालक रवि पाल को झपकी आने से कारण ये हादसा हुआ है. इस कारण कार ग्वालाकोट में खड़ी वैन से टकरा गई. टक्कर लगने के कारण वैन पीछे खड़ी महिला सीता भाकुनी से टकरा गई, जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में महिला को परिजन ने अल्मोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता ने मुआयना करके कार को कब्जे में ले लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि चालक को झपकी आने के कारण ये घटना हुई है. फिलहाल पुलिस चालक से मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.