उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घास लेने गई युवती पर गुलदार ने किया हमला, खौफ के साए में ग्रामीण - लापरवाही

22 वर्षीय युवती रीता मेहता पर गुलदार ने हमला कर दिया. हमले से युवती के माथे और सिर पर गहरी चोटें आई हैं.

जंगल में घास लेने गई युवती पर गुलदार ने किया हमला.

By

Published : Aug 2, 2019, 5:50 PM IST

अल्मोड़ा:नगर से सटे बल्टा गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक है. यहां गुलदार ने 22 साल की एक युवती पर हमला कर दिया. हालांकि, युवती ने जब शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे गए. भीड़ को आता देख गुलदार वहां से भाग गया. गुलदार के हमले की वजह से युवती के सिर पर चोटे आई हैं.

जानकारी के मुताबिक रीता (22) शुक्रवार को सुबह 9 बजे के आसपास अपने सहेलियों के साथ जंगल में घास लेने गई हुई थी. तभी झाड़ियों के पीछे घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले से घायल हुई रीता को परिजनों ने अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था.

रीता के पिता किशन सिंह ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए डीएफओ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना डीएफओ को दी गई थी, लेकिन उन्होंने मीटिंग में जाने की बात कहकर शाम को सूचना देने को कहा. किशन सिंह का कहना है कि किसी की भी जान जाए, डीएफओ साहब को मीटिंग से फुर्सत नहीं.

युवती पर गुलदार ने किया हमला.

यह भी पढे-अमरनाथ यात्रा पर आतंकी साया, श्रद्धालुओं को J-K से लौटने का सुझाव

बल्टा गांव के स्थानीय निवासी दीपक मेहता ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले दिनों बाघ में कुछ बकरियों की शिकार किया था. गांव वालों में बाघ से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details