उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, छठे दिन भी आंदोलन जारी

जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नैनी में ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. ग्रामीणों का आंदोलन गुरुवार को छठे दिन भी जारी रहा.

naini
बैंक न होने से परेशान ग्रामीण

By

Published : Jan 24, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 5:38 PM IST

अल्मोड़ा: जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नैनी में बैंक खोलने, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था ठीक करने को लेकर पिछले छह दिनों से सैकड़ों ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है. धरने के छठे दिन प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं जल्द मांग नहीं पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

बता दें कि नैनी चौगर्खा विकास समिति के बैनर तले ग्रामीणों का प्रदर्शन पिछले छह दिनों से लगातार जारी है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में बैंक खोलने की मांग की जा रही है. जिसे सरकार की ओर से अनदेखा किया जा रहा है. इस कारण क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों की जनता को दूर जाकर बैंक संबंधी कार्य कराने पड़ रहे हैं. वहीं स्कूलों में शिक्षकों और अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से भी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें:रानीखेत: 276 रिक्रूट बने भारतीय सेना हिस्सा, ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने ली सलामी

वहीं इस धरने का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक मनोज तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने समर्थन किया. मामले में कुंजवाल ने कहा कि सरकार ने स्कूलों से गेस्ट टीचरों को निकालकर बच्चों के भविष्य को गर्त में डाल दिया गया है. वहीं विकास कार्य भी पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details