उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: संसाधनों के बगैर कैसे लड़ें कोरोना से, ग्राम प्रधानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सोमेश्वर ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी शनिवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए ड्यूटी तो दे दी गई है. लेकिन, जरूरी संसाधनों का कोई सुध लेने वाला नहीं है.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 16, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 5:18 PM IST

सोमेश्वर: ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी शनिवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां कोरोना संक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम प्रेषित ज्ञापन नायब तहसीलदार निशा रानी को सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए ड्यूटी तो दे दी गई है. लेकिन, जरूरी संसाधनों का कोई सुध लेने वाला नहीं है. वहीं प्रवासियों के गांवों में प्रवेश पर चिंता जताते हुए ग्राम प्रधानों ने उन्हें अतिशीघ्र संस्थागत क्वारंटाइन करने की मांग की है.

ग्राम प्रधानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रधानों का कहना है कि सरकार ने बिना जमीनी हकीकत के होम क्वारंटाइन का आदेश देकर महामारी को बढ़ने का रास्ता खोल दिया है. उन्होंने कहा कि गांव के अधिकांश घरों में एक या दो कमरे हैं. जिनमें होम क्वारंटाइन करना संभव नहीं है. ऐसे में प्रशासन द्वारा प्रवासियों को सरकारी स्कूलों, सामुदायिक भवनों, पंचायत घरों, बारात घरों और स्वास्थ्य केंद्रों में अविलंब संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था की जाए.

पढ़ें-मंडी व्यापारियों ने PM केयर्स फंड और CM राहत कोष में जमा किए ₹2 लाख 25 हजार

वहीं ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत नयाल और महामंत्री कैलाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे. जहां प्रधानों ने इस कार्य में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों, राजस्व उप निरीक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रहरियों को भी सहयोग देने को कहा. इसके साथ ही प्रशासन से प्रत्येक गांव में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध कराने की मांग की.

Last Updated : Jun 17, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details