सोमेश्वर: ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी शनिवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां कोरोना संक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम प्रेषित ज्ञापन नायब तहसीलदार निशा रानी को सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए ड्यूटी तो दे दी गई है. लेकिन, जरूरी संसाधनों का कोई सुध लेने वाला नहीं है. वहीं प्रवासियों के गांवों में प्रवेश पर चिंता जताते हुए ग्राम प्रधानों ने उन्हें अतिशीघ्र संस्थागत क्वारंटाइन करने की मांग की है.
प्रधानों का कहना है कि सरकार ने बिना जमीनी हकीकत के होम क्वारंटाइन का आदेश देकर महामारी को बढ़ने का रास्ता खोल दिया है. उन्होंने कहा कि गांव के अधिकांश घरों में एक या दो कमरे हैं. जिनमें होम क्वारंटाइन करना संभव नहीं है. ऐसे में प्रशासन द्वारा प्रवासियों को सरकारी स्कूलों, सामुदायिक भवनों, पंचायत घरों, बारात घरों और स्वास्थ्य केंद्रों में अविलंब संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था की जाए.