उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: मातम में बदली खुशियां, सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, आठ घायल - अल्मोड़ा में सड़क हादसा

सभी लोग उप्राडी गांव के रहने वाले है, जो दीपावली की खरीदारी करने देघाट गए थे. वहीं से लौटते से समय उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें तीन लोगों की मौत और आठ लोग घायल हो गए.

almora
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Nov 13, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:38 PM IST

अल्मोड़ा: सल्ट इलाके में एक सड़क हादसे ने दीपावली की खुशियों को मातम में बदल दिया है. इस दुर्घटना में दो मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

पढ़ें-पत्नी ने फौजी पति की हत्या कर रची आत्महत्या की कहानी, ऐसे खुला राज

जानकारी के मुताबिक, धनतेरस पर स्याल्दे ब्लॉक में उप्राडी गांव के करीब 10 लोग देघाट बाजार में दीपावली की खरीदारी करने गए थे. वहीं से लौटते समय उनकी गाड़ी शुक्रवार देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में विवेक (7 वर्ष), मनोहर हिमांशु (9 वर्ष) और चंदन सिंह (55 वर्ष) की मौक पर ही मौत हो गई. जबकि, अन्य आठ लोग घायल हो गए.

घायलों को देघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details