उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेखा आर्य की मछलियां ढूंढने में जुटी पुलिस, मंत्री बोलीं- जल्द पकड़ा जाएगा चोर - मंत्री रेखा आर्य

बरेली इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री रेखा आर्य के फार्म हाउस से 30 हजार मछलियों के चोरी होने का मामला सामने आया है. पूरे मामले में रेखा आर्य का कहना है कि चोर जल्द पकड़ा जाएगा.

almora
मंत्री रेखा आर्य के फार्म हाउस से मछली चोरी.

By

Published : Aug 17, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 10:13 PM IST

अल्मोड़ा:बीते दिन बरेली इज्जत नगर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री रेखा आर्य के फार्म हाउस से 30 हजार मछलियां चोरी हो गई थी. मामले में फार्म हाउस के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी. फिलहाल यूपी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि चोर जल्द पकड़े जाएंगे.

मंत्री रेखा आर्य के फार्म हाउस से मछली चोरी.

पढ़ें-बेरीपड़ाव से चेतन चौहान का रहा है गहरा नाता, युवाओं के लिए देखा ये सपना रह गया

बता दें कि, उत्तराखंड में महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य का ससुराल बरेली में हैं, जहां उनका फार्म हाउस है. बीते दिन बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में मंत्री रेखा आर्य के फार्म हाउस से 30 हजार मछलियां चोरी हो गई थीं. मछलियां चोरी होने की शिकायत फार्म हाउस के मैनेजर द्वारा यूपी पुलिस को दी गई थी.

इस मामले पर राज्यमंत्री रेखा आर्य का कहना है कि बरेली में उनका डेयरी फार्म हाउस है, जहां मुर्गी, बकरी पालन से लेकर मछलियां और गौशाला है. फार्म हाउस के तालाब में एक वर्ष पूर्व 30 हजार मछलियां डाली गई थी. एक वर्ष बाद जब तालाब में मछलियों की सुध लेनी चाही तो वहां से मछलियां गायब मिलीं. उन्होंने बताया कि इस संबंध उनके द्वारा खुद एसएसपी बरेली से बात की है. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुटी हुई है, जल्द चोर पकड़ में आ जायेगा.

केयर टेकर मदन लाल ने लगाया आरोप

घटना के बाद राज्यमंत्री रेखा आर्य के फार्म हाउस के वर्तमान केयर टेकर मदन लाल साहू ने बताया कि लालपुर इज्जतनगर में राज्यमंत्री रेखा आर्य का फॉर्म हाउस है. फार्म हाउस में गाय, भैंस और मछली पालन होता है. उनका कहना था कि कुछ दिनों पहले ही तालाब में तीस हजार मछलियां छोड़ी गई थी. मदन साहू का आरोप है कि फार्म हाउस के पूर्व केयर टेकर विश्राम सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मछलियां चोरी कर ली. तहरीर के आधार पर पूर्व केयर टेकर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details