अल्मोड़ा: जगह जगह गड्ढे और बदहाल सड़कों को लेकर आज अल्मोड़ा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर के कर्नाटक खोला में सड़क किनारे बैठकर सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही इन खराब सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा की सड़कें लम्बे समय से बदहाल हैं. जिसका संज्ञान न स्थानीय विधायक ले रहे हैं और न ही सरकार. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से कांंग्रेस कई बार इस मामले में अवगत करवा चुकी है, बावजूद इसके सड़कों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.
पढ़ें-कृषि से जुड़ी योजनाओं पर मंथन, CM त्रिवेंद्र ने दिया ये सुझाव
उन्होंने कहा ये बड़ा ही सोचनीय विषय है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा भी इन सड़कों की सुध नहीं ली जा रही है. दुपहिया वाहन चालकों के लिए ये गड्ढेनुमा सड़कें खतरनाक साबित हो रही हैं. वहीं, बड़े वाहनों को भी सड़कों में बने इन गड्ढों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अल्मोड़ा नगर सहित पूरे जनपद की सड़कें आज खस्ताहाल हैं जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.