उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: बारिश से बदहाल हुई सड़कें, लोगों की बढ़ी परेशानी - , congress protest over bad road

अल्मोड़ा में बरसात के कारण सड़कें बदहाल हो गई हैं. इसे लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक खोला में सड़क किनारे बैठकर सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया. वहीं, माट गांव के लोगों ने लोक निर्माण विभाग पहुंचकर बंद सड़क को खोलने की मांग की.

streets-damaged-in-almora-due-to-rain
बारिश से बदहाल हुई सड़कें

By

Published : Aug 22, 2020, 6:55 PM IST

अल्मोड़ा: जगह जगह गड्ढे और बदहाल सड़कों को लेकर आज अल्मोड़ा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर के कर्नाटक खोला में सड़क किनारे बैठकर सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही इन खराब सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा की सड़कें लम्बे समय से बदहाल हैं. जिसका संज्ञान न स्थानीय विधायक ले रहे हैं और न ही सरकार. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से कांंग्रेस कई बार इस मामले में अवगत करवा चुकी है, बावजूद इसके सड़कों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.

कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन.

पढ़ें-कृषि से जुड़ी योजनाओं पर मंथन, CM त्रिवेंद्र ने दिया ये सुझाव

उन्होंने कहा ये बड़ा ही सोचनीय विषय है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा भी इन सड़कों की सुध नहीं ली जा रही है. दुपहिया वाहन चालकों के लिए ये गड्ढेनुमा सड़कें खतरनाक साबित हो रही हैं. वहीं, बड़े वाहनों को भी सड़कों में बने इन गड्ढों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अल्मोड़ा नगर सहित पूरे जनपद की सड़कें आज खस्ताहाल हैं जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें-कृषि से जुड़ी योजनाओं पर मंथन, CM त्रिवेंद्र ने दिया ये सुझाव

वहीं, लगातार हो रही बरसात के कारण मालबा आने से माट गांव के रास्ते व सड़कें बाधित हो गई हैं. जिससे ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का का सामना करना पड़ रहा है. परेशान ग्रामीण आज धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में माट गांव में सड़क से मलबा हटाने व आवाजाही के लिए मार्ग खोलने की मांग की गई.

लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

पढ़ें-रिस्पना-बिंदाल रिवरफ्रंट योजना, MDDA नई कंपनी के साथ करेगी करार

इस दौरान लोनिवि. के सहायक अभियंता ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव में जेसीबी भेजकर बंद सड़क से मलबा हटा दिया जायेगा. साथ ही मुख्य मार्ग को भी आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details