सोमेश्वर: यातायात के नियमों और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 37 वाहन चालकों सहित 81 लोगों के चालान किए. पुलिस ने इस दौरान ₹26100 का नकद जुर्माना भी वसूला.
सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर 81 लोगों के चालान काटने के साथ उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की. साथ ही ₹26,100 का नकद जुर्माना भी वसूला है.
पढ़ें-DGP अशोक कुमार का बड़ा फैसला, सिपाहियों की वर्दी में भी लगेगा मोनोग्राम
वहीं, थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते एक बाइक को सीज किया गया. जबकि 37 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर नकद जुर्माना भी वसूला गया. वहीं एक वाहन चालक न्यायालय को प्रेषित किया गया. सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और सार्वजनिक स्थलों में मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने 44 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत चालान करने के साथ ही नकद जुर्माना भी वसूला है. वहीं, यातायात और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.