अल्मोड़ा/टिहरी/उत्तरकाशी: अल्मोड़ा में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है. इनमें एक रुद्रपुर कॉलेज की प्रोफेसर हैं. जो एक शादी में शामिल होने अल्मोड़ा पहुंची थी. तबीयत खराब होने पर उनकी जांच की गई तो वह कोरोना से संक्रमित मिलीं. अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
रुद्रपुर पीजी कॉलेज में भूगोल विषय की सहायक प्रोफेसर भगवती जोशी तिवारी अल्मोड़ा के शैल में एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं. जहां तबीयत बिगड़ने पर पहले उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उन्हें सीधे बेस अस्पताल के कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया. जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है.
पढ़ें-पॉजिटिव खबर: 7 महीने के बच्चे ने 12 दिन में कोरोना को हरा दिया
उनके पति प्रो पीसी तिवारी कुमाऊं विवि नैनीताल में भूगोल विभाग में तैनात हैं. वहीं बीते दिन बेस में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर भर्ती हुए दो लोगों की भी मौत हो गई है.
नई टिहरी में बीते शुक्रवार को डोभ गांव में आयोजित एक शादी में कोविड नियमों की अनदेखी पर हिंडोलाखाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बीते शुक्रवार को हिण्डोलाखाल क्षेत्र के ग्राम डोभ में एक विवाह समारोह में बिना अनुमति के करीब 70-80 लोग शामिल हुए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
उत्तरकाशी में भी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उत्तरकाशी पुलिस ने बड़कोट और पुरोला में चार लोगों पर शादी समारोह में अधिक भीड़ एकत्रित करने पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ IPC-188 और आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार पुरोला और बड़कोट क्षेत्र में पुलिस ने शादी समारोह में अधिक भीड़ की सूचना पर चार स्थानों पर छापेमारी की. कोरोना काल में एकत्रित भीड़ करने पर पुरोला के रमेश और डामटा चौकी के अंतर्गत सिघुनी निवासी चन्द्र मोहन और बड़कोट में अरविंद सिंह ग्राम धराली और भगवान सिंह ग्राम कन्सेरू पर मुकदमा दर्ज किया गया है.