अल्मोड़ा: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. साथ ही कहा कि कांग्रेस के सत्ता पर आते ही गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाया जाएगा. वहीं, राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 22 हजार सरकारी पदों पर भर्ती की बात कह रहे हैं जबकि, नवंबर या दिसंबर महीने में आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में मुख्यमंत्री युवाओं को धोखा देने का काम कर रहे हैं.
अल्मोड़ा में प्रेसवार्ता में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. भाजपा सरकार ने जो जनता से वादे किये थे, वह सब जुमलेबाजी थी. अब नौकरियों की बात करके भाजपा सरकार युवाओं को धोखा दे रही है. युवा अब भाजपा के जाल में फंसने वाले नहीं हैं.
राज्यसभा सांसद ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, नौकरी देने को बताया छलावा - almora latest news
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 22 हजार सरकारी पदों पर भर्ती की बात कह रहे हैं जबकि, नवंबर या दिसंबर महीने में आचार संहिता लागू हो जाएगी.
पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार में आए 'लापता' इंवेस्टर्स खोजेंगे धामी, चुनाव से पहले फिर होगा कॉन्क्लेव
टम्टा ने आगे कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार आयेगी तो सरकारी व निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाये जाएंगे. साथ ही आरक्षित वर्ग के लोगों के हितों को भी सुरक्षित रखने का काम कांग्रेस करेगी. पलायन को लेकर भी कांग्रेस चिंतित है. सरकार आने पर इस समस्या से निपटने का काम किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में ही गैरसैंण को राजधानी बनाने के लिए वहां भवन बनाया गया. अब 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाई जाएगी.