सोमेश्वर:राजकीय इंटर कॉलेजों को अटल आदर्श इंटर कॉलेज (Atal Adarsh Vidyalaya)बनाने के बाद कई कॉलेजों से विज्ञान विषय को बंद कर दिया गया है. हालांकि राजकीय इंटर कॉलेजों में पहले विज्ञान विषय संचालित होता था. इससे विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. छात्रों को विज्ञान की पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है.
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा (Rajya Sabha MP Pradeep Tamta) ने इसे भाजपा सरकार की गलत नीति करार देते हुए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना का आरोप लगाया है. उन्होंने अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज में भ्रमण कर समस्याएं सुनीं.
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज और राजकीय इंटर कॉलेज नाईढोल आदि का भ्रमण कर अभिभावकों और शिक्षकों से उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने इस दौरान विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया. अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज में शिक्षकों ने उनके सामने पुरानी पेंशन पद्धति को लागू करने, विद्यालय में इंटर कक्षाओं में विज्ञान विषय की सवित्त मान्यता प्रदान कराने और एनसीसी छात्रों से जुड़ी समस्याओं को उठाया.
पढ़ें:लक्सर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, गोली लगने से एक शख्स घायल
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि जिन विद्यालयों में दशकों से विज्ञान विषय की पढ़ाई होती थी, अटल आदर्श विद्यालय बनाने के बाद वहां विज्ञान विषय को बंद करना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. भाजपा सरकार की इस गलत नीति से बालिकाएं अधिक प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार आने पर सभी इंटर कॉलेजों में विज्ञान और कॉमर्स विषय की पढ़ाई शुरू की जाएगी. पुरानी पेंशन पद्धति को लागू करने में सहयोग देने का आश्वासन दिया.