अल्मोड़ा: उत्तराखंड में मॉनसून के दस्तक देते ही आफत आ गई है. अल्मोड़ा में बीती रात से हो रही तेज बारिश से सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सिलगिया गांव के कई घरों में मलबा और पानी घुस गया है. वहीं खेत भी मलबे से पट गए हैं. भारी बारिश से पानी का सैलाब गांव में प्रवेश करने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के सिलगिया गांव में मंगलवार देर रात मूसलाधार बारिश हुई थी. इस कारण भारी मात्रा में मलबा लोगों के घरों और खेतों में भर गया है. गधेरे के पानी का सैलाब भी लोगों के खेतों और घरों में घुसने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे ग्रामीणों के खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों के अनुसार घरों में मलबा और पानी आने का कारण मनान कलेद-ब्रह्म पोखरी से सिलगिया निर्माणाधीन मोटर मार्ग है. यहां प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कटाई की जा रही है.