सोमेश्वर: 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को लेकर नेहरू युवा केन्द्र और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोद के छात्र-छात्राओं ने जन जागरुकता रैली निकाली. इस कार्यक्रम के दौरान आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने 'आज की बेटी कल की जननी' जैसे विषयों पर शानदार चित्रकारी प्रस्तुत की.
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोद में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत विद्यालय से लोद, उत्तरोड़ा, घुड़दौड़ा गांव में रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक करने का काम किया गया. विद्यालय में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने कन्या भ्रूणहत्या, बेटा-बेटी एक समान, बाल विवाह और पढ़ी लिखी बेटी घर की शान जैसे विषयों पर शानदार चित्रण कर अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया.