अल्मोड़ा:प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर अभी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. ऐसे में प्रत्याशियों की दावेदारी के कयासों का दौर लगातार जारी है. बात अगर अल्मोड़ा लोकसभा संसदीय सीट की करें तो यहां कांग्रेस की ओर प्रदीप टम्टा का टिकट लगभग तय माना जा रहा है. उनके नाम का बस एलान होना बाकी है. ऐसे में कांग्रेस और टम्टा समर्थकों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अल्मोड़ा से कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने लिया नामांकन पत्र, समर्थकों में जोश
अल्मोड़ा सीट को लेकर प्रदीप टम्टा समर्थक इतने आश्वस्त हैं कि उन्होंने उनके नाम से नामांकन पत्र भी खरीद लिये हैं. वहीं अल्मोड़ा पहुंचते ही प्रदीप टम्टा चुनावी मैदान में उतर पड़े. यहां पहुंचते ही प्रदीप टम्टा ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला.
अल्मोड़ा सीट को लेकर प्रदीप टम्टा समर्थक इतने आश्वस्त हैं कि उन्होंने उनके नाम से नामांकन पत्र भी खरीद लिये हैं. वहीं अल्मोड़ा पहुंचते ही प्रदीप टम्टा चुनावी मैदान में उतर पड़े. यहां पहुंचते ही प्रदीप टम्टा ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. टम्टा ने मोदी सरकार पर सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1971 में पाकिस्तान से अलग कर बंगलादेश बना दिया था. लेकिन कांग्रेस ने कभी भी अपने राजनीतिक फायदे के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया. जबकि मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सेना का इस्तेमाल कर रही है.
वहीं अल्मोड़ा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने बताया कि वरिष्ठता के लिहाज से अल्मोड़ा सीट पर प्रदीप टम्टा को ही टिकट मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके नाम से नामांकन पत्र भी ले चुकी है. आज या कल तक उनके नाम पर मुहर लग जायेगी. उन्होंने बताया कि आगामी 25 तारीख को प्रदीप टम्टा का नामांकन करवाया जाएगा.