उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दौलाघाट पहुंची कांग्रेस की पदयात्रा, प्रदीप टम्टा बोले- कुछ लोग गांधी जी के हत्यारे को बता रहे देशभक्त - सोमेश्वर न्यूज

राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा गांधी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए समाज के हर तबके को साथ चलने की जरुरत है. जिससे उनके समग्र विकास की सोच को राष्ट्रीय पटल पर साकार किया जा सके.

pradeep tamta

By

Published : Sep 7, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 8:55 PM IST

सोमेश्वरःराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाल रही है. इसी कड़ी में पदयात्रा सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हवालबाग ब्लॉक पहुंची. इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में जाकर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कांग्रेस की नीति और आजादी के संग्राम में गांधी जी के योगदान के बारे में बताया. वहीं, उहोंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्यारे को कुछ लोग देश भक्त बताकर पूरे देश का अपमान कर रहे हैं.

पदयात्रा के दौरान जानकारी देते राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा.

राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा की महात्मा गांधी और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने देश को आजाद करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया था. जिसमें कई लोग कुर्बान हो गए. ऐसे में गांधी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए समाज के हर तबके को साथ चलने की जरुरत है. जिससे उनके समग्र विकास की सोच को राष्ट्रीय पटल पर साकार किया जा सके.

ये भी पढ़ेंःशिक्षकों ने बच्चों को सिखाई पत्र लेखन की बारीकी, संगे संबंधियों से आ रहे जवाब

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा के दौरान बापू के भजन भी गाए और लोगों को गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाने के लिए भी प्रेरित किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पदयात्रा हवालबाग विकासखंड के दौलाघट, नौलागांव, सल्ला रौतेला, चंपा, बड़गल रौतेला, बड़गल बट, बसर, कुरचौन, कफलकोट और कठपुड़िया तक निकली.

Last Updated : Sep 7, 2019, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details