अल्मोड़ाःपिथौरागढ़ में आई आपदा और कोरोना को लेकर कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही कांग्रेस ने पिथौरागढ़ आपदा को लेकर सरकार को असंवेदनशील बताया तो वहीं, कोरोना से निपटने के लिए विफल करार दिया है. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने दोनों मामलों में राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.
अल्मोड़ा में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर हमला बोला. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला विधानसभा में आई आपदा अब तक की भीषण आपदा थी. राज्य सरकार को तत्काल राहत शिविर लगाकर उन्हें राशन, मेडिकल की सुविधा समेत उन्हें जीवन जीने की मूलभूत सुविधा प्रदान करनी चाहिए थी, लेकिन वहां सरकार की संवेदनहीनता नजर आई.
उन्होंने कहा कि सरकार ने वहां के लोगों की अभी तक कोई सुध नहीं ली गई. कई लोगों की उस आपदा में जान गंवाई है, लेकिन सरकार के मुखिया उनका हालचाल लेने तक नहीं गए. उन्होंने मांग की है कि सरकार को तत्काल जिला प्रशासन से रिपोर्ट लेकर आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करनी चाहिए.