उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना और पिथौरागढ़ आपदा को लेकर सरकार पर बरसे कुंजवाल व टम्टा, बताया- पूरी तरह विफल

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने सरकार को असंवेदनशील और विफल बताया है.

almora news
प्रदीप टम्टा और गोविंद सिंह कुंजवाल

By

Published : Aug 13, 2020, 4:48 PM IST

अल्मोड़ाःपिथौरागढ़ में आई आपदा और कोरोना को लेकर कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही कांग्रेस ने पिथौरागढ़ आपदा को लेकर सरकार को असंवेदनशील बताया तो वहीं, कोरोना से निपटने के लिए विफल करार दिया है. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने दोनों मामलों में राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

अल्मोड़ा में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर हमला बोला. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला विधानसभा में आई आपदा अब तक की भीषण आपदा थी. राज्य सरकार को तत्काल राहत शिविर लगाकर उन्हें राशन, मेडिकल की सुविधा समेत उन्हें जीवन जीने की मूलभूत सुविधा प्रदान करनी चाहिए थी, लेकिन वहां सरकार की संवेदनहीनता नजर आई.

सरकार पर साधा निशाना.

उन्होंने कहा कि सरकार ने वहां के लोगों की अभी तक कोई सुध नहीं ली गई. कई लोगों की उस आपदा में जान गंवाई है, लेकिन सरकार के मुखिया उनका हालचाल लेने तक नहीं गए. उन्होंने मांग की है कि सरकार को तत्काल जिला प्रशासन से रिपोर्ट लेकर आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःकैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, आगामी 23 से 25 सितंबर को होगा विधानसभा सत्र

वहीं, जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार को कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह फेल बताया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से लेकर आज तक सरकार ने जितने भी काम कोरोना को लेकर किए, सब असफल रहे. उससे कोरोना के केसों में कोई कमी नहीं आई, बल्कि बढ़ोत्तरी हुई है.

कुंजवाल ने कहा कि सरकारी सिस्टम कोरोना से निपटने में बिल्कुल भी सावधान नहीं है. बाहर से आ रहे लोगों को टेस्ट कर घर भेज दिया जा रहा है, घर पहुंचकर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. तब तक कोरोना मरीज के संपर्क में कई लोग आ चुके होते हैं. कोरोना से निपटने में सरकार का सिस्टम गंभीर नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details