उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतिभा तराशने में खपा दी जिंदगी, आज गुमनामी और मुफलिसी में जीने को मजबूर - रानीखेत फुटबॉल कोच

रानीखेत के रहने वाले 78 साल के अवैतनिक फुटबॉल कोच मोहम्मद इदरीश बाबा आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी युवाओं को फुटबॉल सिखाने में खपा दी, जिनकी सुध लेने वाला आज कोई नहीं है.

Almora Football Coach
अल्मोड़ा मोहम्मद इदरीश बाबा

By

Published : Aug 23, 2020, 9:28 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 9:35 AM IST

अल्मोड़ा:कई युवाओं को फुटबॉल के क्षेत्र में दक्ष बनाकर राष्ट्रीय खिलाड़ी की पहचान दिला चुके एक कोच आज गुमनामी और मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर है. जहां एक ओर प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के दावे किए जाते हैं. वहीं प्रतिभा को तरासने वालों की कोई सुध नहीं ले रहा है.

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत निवासी फुटबॉल के कोच मोहम्मद इदरीश बाबा क्षेत्र में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. जिन्होंने अपनी जिंदगी के 50 साल अवैतनिक कोच बनकर फुटबॉल को समर्पित कर दिए. इस दौरान उनके सिखाये खिलाड़ी आज बुलंदियां छू रहे हैं, लेकिन इदरीश बाबा आज मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

फुटबॉल को समर्पित रही मोहम्मद इदरीश की पूरी जिंदगी.

पढ़ें-उत्तराखंड: कोरोना काल में इम्यूनिटी बूस्टर का मार्केट 'बूम', 40% बढ़ी बिक्री

रानीखेत के जरूरी बाजार निवासी 78 साल के मोहम्मद इदरीश को फुटबॉल से इतना लगाव था कि उन्होंने ताउम्र शादी न कर अपनी पूरी जिंदगी फुटबॉल को समर्पित कर दी. रानीखेत के मोहल्ला राजपुरा के छोटे से मैदान से फुटबॉल की शुरूआत करने वाले इदरीश बाबा अवैतनिक कोच रहे. इस दौरान उन्होंने युवाओं को फुटबॉल के गुर सिखाए. इदरीश बाबा ने कई टूर्नामेंट भी करवाये, इनमें चयनित खिलाड़ियों को उधार के पैसों से व अपनी जमा पूंजी से मंडल, जिला व राज्यस्तरीय चैंपियनशिप तक ले गए.

पढ़ें-ऐसे मजबूत बनेंगें गांव! सरकारी कार्यालयों में नदारद 'जिम्मेदार', भवन बने खंडहर

खेल प्रेमी बताते हैं कि कोच इदरीश बाबा अब तक दर्जन भर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर चुके हैं. राज्य स्तरीय फुटबॉलरों की फेहरिस्त और भी लंबी है. इदरीश बाबा 50 साल से कई युवाओं को फुटबॉल सिखाते रहे, लेकिन विगत 2 सालों से वे बीमार चल रहे हैं, लेकिन उम्र के इस पड़ाव में उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

पढ़ें- दिल्ली में ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट पर उत्तराखंड पुलिस

अबतक इदरीश बाबा 15 खिलाड़ियों को फुटबॉल सिखाकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा चुके हैं. इनमें मान सिंह परमार, पुष्कर अधिकारी, अब्दुल रिजवान, विशन सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह बिष्ट, दिनेश भैसोड़ा, राहुल वर्मा, मनोज भट्ट, कुंदन सिंह, जतिन जुयाल, अमन कन्नोजिया, पंकज अधिकारी, त्रिभुवन असवाल, परमेश्वर कांडपाल और नरेंद्र पुरी आदि खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेल चुके हैं.

Last Updated : Aug 23, 2020, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details