उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह संपन्न, ताकुला में पुलिस ने भांग की खेती को किया नष्ट

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत सोमेश्वर में पुलिस ने नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया. इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने बसोली और ताकुला में सड़क किनारे भांग की खेती को नष्ट किया.

सोमेश्वर
सोमेश्वर

By

Published : Jun 27, 2022, 4:41 PM IST

सोमेश्वर: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत सोमेश्वर में पुलिस ने नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया. जन जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस ने ताकुला और बसोली में भांग की खेती को नष्ट किया गया और नागरिकों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर सोमेश्वर के ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत आम नागरिकों और अनेक संगठनों से जुड़े लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया. थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ताकुला बाजार में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से इन चीजों से दूर रहने की अपील की और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: बरेली के तस्कर राज्य को बना रहे 'उड़ता उत्तराखंड', स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने बसोली और ताकुला में सड़क किनारे भांग की खेती को नष्ट किया. कार्यक्रम में ताकुला चौकी के प्रभारी हरी राम ने भी विचार व्यक्त किए. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष जागरूकता सप्ताह के उद्देश्यों की जानकारी लोगों को दी और समाज में अन्य लोगों को भी नशापान के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details