अल्मोड़ा/चंपावत: गलवान घाटी में चीन द्वारा धोखे से किए गए हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जवानों की शहादत पर देशभर में चीन के प्रति आक्रोश दिख रहा है. अल्मोड़ा पुलिस ने कैंडल जलाकर इन जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल रहे. इस मौके पर चीन सरकार का पुतला दहन कर शहीद हुए जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. पुलिस जवानों ने भारत माता की जय के नारों के साथ चीन के खिलाफ आक्रोश भी जताया.
अल्मोड़ा के शिखर तिराहे से पुलिसकर्मी हाथों में कैंडल जलाकर शहीद पार्क पहुंचे. यहां गलवान घाटी में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर सीओ वीर सिंह ने कहा कि देश की खातिर सेना के 20 जवानों ने अपनी शहादत दी है. चीन के धोखे से पूरे देश में गुस्सा है. इस मौके पर सीओ वीर सिंह, कोतवाल अरुण वर्मा, एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे.