उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जागेश्वर धाम में भक्तों ने वीडियो कॉलिंग के जरिए की पूजा-अर्चना - Devotee worshiped online

प्रदेश के अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर मंदिर में कोरोना संक्रमण के चलते अन्य सालों की तुलना में सीमित संख्या में ही श्रद्धालु पहुंच पाए. हालांकि, सावन के अंतिम सोमवार के दिन भक्तों ने मंदिर में वीडियो कॉलिंग के जरिए पूजा-पाठ किया.

etv bharat
सावन के अंतिम सोमवार पर सुबह से जागेश्वर मंदिर में पहुंच रहे हैं भक्त

By

Published : Aug 10, 2020, 3:31 PM IST

अल्मोड़ा:सावन महीने के अंतिम सोमवार को प्रसिद्ध शिव के धाम जागेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते अन्य सालों की तुलना में सीमित संख्या में ही श्रद्धालु पहुंच पाए. लेकिन जागेश्वर धाम पर आस्था रखने वाले हज़ारों श्रद्धालु अब तक सावन महीने में पहुंच चुके हैं. वहीं, भक्मंतों ने मंदिर में पूजा- पाठ इस बार ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम किया.

जागेश्वर धाम में भक्तों ने की पूजा-अर्चना.

मंदिर के पुजारियों का कहना है कि इस बार कोरोना के कारण सीमित श्रद्धालुओं को ही दर्शनों की अनुमति दी गयी थी. जिस कारण अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार कम श्रद्धालु यहां पहुंच पाए. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण मंदिर में पूजा समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठानों को ऑनलाइन किया गया था. अभी तक सैकड़ों भक्तों ने ऑनलाइन मंदिर के दर्शन कर अपनी ऑनलाइन पूजा करवाई गई है.

भक्तों ने की पूजा-अर्चना.

मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि इस बार सावन के महीने में अभी तक लगभग 10 हजार श्रद्धालु यहां दर्शनों को पहुंच चुके हैं. कोरोना के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत शुरुआत में जिले के ही 100 श्रद्धालुओं को यहां दर्शन की अनुमति दी गयी थी. हालांकि, बाद में ढील देते हुए 500 श्रदालु प्रतिदिन की अनुमति दी गयी. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर ही यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा के प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी बने UPSC के नए चेयरमैन

बता दें कि शिव का प्रसिद्ध धाम जागेश्वर में हर साल श्रावणी मेला लगता था जो पूरे एक महीने तक चलता था. इस बीच देश विदेश के लाखों श्रद्धालु मंदिर में दर्शनों को पहुंचते थे. लेकिन इस बार कोरोना के कारण मंदिर को सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details