अल्मोड़ाःउत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे हैं. इस बार अल्मोड़ा में पंचायत चुनाव काफी अहम रहने वाला है. जिले में जिला पंचायत सदस्य की 45 सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसमें अधिकतर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार लिए हैं. वहीं, अब चुनाव प्रचार के लिए सांसद और विधायक भी मैदान में उतरेंगे. उधर, प्रत्याशियों ने अभी से चुनाव प्रचार के लिए सांसद और विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है.
अल्मोड़ा पंचायत चुनाव में अहम रहेगा सियासी घमासान. बता दें कि, उत्तराखंड में सबसे ज्यादा जिला पंचायत सदस्यों की सीट वाला जिला अल्मोड़ा है. इस बार जिले में जिला पंचायत सदस्य की 45 सीटों पर चुनाव होने हैं. इस पंचायत चुनाव में करीब 5 लाख वोटर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिसमें 2 लाख 43 हजार 763 महिलाएं और 2 लाख 55 हजार 831 पुरूष मतदाता शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःजिला पंचायत की इस सीट पर दो सगे भाई आमने-सामने, टिकट नहीं मिलने पर छोटे ने की बगावत
जिले में 11 विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्यों के कुल 8242 पदों पर चुनाव होना है. जिसमें ग्राम पंचायत प्रधान पद पर 1160 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 391 पदों और जिला पंचायत सदस्यों के 45 पदों के लिए चुनाव होगा. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में जिले में कुल 1234 मतदान स्थल हैं. जिसमें 363 मतदान स्थल संवेदनशील और 140 मतदान स्थलों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर की बाइक नोएडा में बन गई स्कूटी, चालान आने पर मालिक के उड़े होश
वहीं, इन दिनों प्रत्याशियों की ओर नामांकन कराया जा रहा है. मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों से भीड़ उमड़ी हुई है. उधर, चुनाव को निष्पक्ष और सफलतापूर्व संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने चुनाव से जुड़े सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. अल्मोड़ा में तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 5 अक्टूबर को दूसरे में 11 अक्टूबर और तीसरे चरण में 16 अक्टूबर को मतदान होंगे.