उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में पोल से टकराई वैन, हादसे में व्यापारी की मौत - road accident in someshwar

रानीखेत मोटर मार्ग पर बीती रात एक मारुति वैन सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई. हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है.

Someshwar
सोमेश्वर

By

Published : Jul 7, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 1:30 PM IST

सोमेश्वर:रानीखेत मोटर मार्ग पर एक मारुति वैन ढोनीगाड़ के समीप रोड किनारे बिजली के पोल से जा टकराई. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 की मदद से उप जिला अस्पताल सोमेश्वर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद नारायण तिवारी ने बताया कि हादसे में सोमेश्वर के पल्यूड़ा गांव के रमेश कुमार (45) पुत्र राधे श्याम की अस्पताल पहुंचने से लगभग 5 घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी. इसलिए माना जा रहा है कि यह दुर्घटना रात में लगभग 1 बजे के आसपास हुई होगी.

सोमेश्वर में सड़क हादसे में व्यापारी की मौत.
पढ़ें- बिलकेदार गदेरे में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिवार में छाया मातम

थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के मुताबिक शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं. इस घटना के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है.वहीं रमेश कुमार मटन शॉप चलाता था.

Last Updated : Jul 7, 2022, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details