रानीखेत:लोक सभा सांसद अजय टम्टा ने रानीखेत में रक्षा मामलों के जानकार ऑल कैंटोनमेंट सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक अवकाश प्राप्त, लेफ्टिनेंट जनरल एम सी भंडारी से मुलाकात की. सांसद ने डॉ. भंडारी से छावनी क्षेत्रों में आ रही दिक्कतों के संबंध में जानकारियां ली.
सांसद अजय टम्टा ने एमसी भंडारी से की मुलाकात. यह भी पढ़ें-केदारनाथ प्रलय से जुड़ा है इस मंदिर का रहस्य, दिन में तीन रुप बदलती हैं देवी
इस दौरान छावनी उपाध्यक्ष मोहन नेगी ने रानीखेत को नगर पालिका बनाये जाने की बात कही. वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिह ने भी अपने विचार रखे. वहीं, डॉ. भंडारी ने अनुच्छेद 370 पर भी बात की .
यह भी पढ़ें-रानीखेत: नवरात्रि में नगर में भजन-कीर्तन की धूम, गूंजता रहा मां का जयकारा
उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को सराहनीय कदम बताया. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक संविधान तथा एक प्रधान होने से सभी को समान लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से सभी लोगों को समान सुविधाएं भी मिलेंगी.
यह भी पढ़ें-किडनी कांडः SSP कार्यालय पहुंची पीड़िता, न्याय की लगाई गुहार
सांसद ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि कैंट की समस्याओं को लेकर एक शिष्ट मंडल रक्षा मंत्री से मिलेगा. इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने डॉ. भंडारी को पुस्तक भेंट की.