उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP सांसद टम्टा सहित आठ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, कई नेताओं की रिपोर्ट आना बाकी

बीजेपी महामंत्री कुलदीप कुमार के संपर्क में आए सांसद अजय टम्टा, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला समेत 8 नेताओं ने अपनी कोरोना जांच कराई है. जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उधर, कई नेताओं की रिपोर्ट आनी बाकी है.

almora news
बीजेपी नेता

By

Published : Jul 20, 2020, 10:06 PM IST

अल्मोड़ाः बीजेपी महामंत्री कुलदीप कुमार के संपर्क में आए सांसद अजय टम्टा, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला समेत 8 नेताओं की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली है. उधर, बेरीनाग के नेताओं और कार्यकर्ता भी सकते में आए गए हैं.

गौर हो कि बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बीते हफ्ते अल्मोड़ा के सभी विधानसभाओं में बैठक ली थी. इससे पहले वो हल्द्वानी बैठक में शिरकत कर चुके थे. जहां शामिल बीजेपी के नैनीताल जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद अल्मोड़ा बैठक में उनके साथ शामिल हो चुके सांसद अजय टम्टा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला समेत कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया था.

बेस अस्पताल में सांसद अजय टम्टा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला समेत 8 बीजेपी नेताओं ने कोरोना जांच कराई. जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद बीजेपी ने चैन की सांस ली है. हालांकि, अभी भी कई विधायकों के सैंपलों की जांच होनी बाकी है.

सांसद अजय टम्टा समेत बीजेपी नेताओं की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4642 पहुंची, अब तक 55 की मौत

बीजेपी नेताओं खुद को किया क्वारंटाइन

बेरीनाग में भी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने एक दिन चौकोड़ी में रात्रि विश्राम भी किया था. इस दौरान कई नेताओं ने उनके मुलाकात करने के साथ बीते 16 जुलाई को बेरीनाग में पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था. बैठक में पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, विधायक मीना गंगोला, समेत कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की थी. उधर, डीडीहाट में भी नगर पालिकाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य समेत कई बीजेपी नेताओं ने बैठक में शिरकत की थी. वो भी सकते में आ गए हैं.

सेल्फी खिचने वाले भी सकते में आए

प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के क्षेत्र में आने के बाद कुछ नेता भी उनके साथ सेल्फी खिचाने में कहां पीछे रहे. उन्होंने स्वागत और कार्यक्रम के दौरान उनके साथ कई सेल्फी ले डाली, लेकिन अब यह सेल्फी लेना उनके लिए कहीं भारी ना पड़ जाए. यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details