उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MLA करन माहरा की मांग, शराब के बाद अब चाय की दुकान खोले सरकार

रानीखेत के क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने सरकार से शराब की दुकाने खुलने के बाद चाय की दुकाने खोलने की मांग की है.

ranikhet
विधायक ने की चाय की दुकान खुलवाने की मांग

By

Published : May 8, 2020, 10:21 PM IST

रानीखेत: देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन है. इसके कारण सभी दुकानें होटल और रेस्टोरेंट बंद हैं. वहीं, रानीखेत के क्षेत्रीय विधायक और उपनेता सदन करन माहरा का कहना है कि लाॅकडाउन की वजह से चाय की दुकानें बंद हैं, जिसके कारण इन दुकानदारों को वर्तमान में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

विधायक ने की चाय की दुकान खुलवाने की मांग

क्षेत्रीय विधायक माहरा ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से चाय बेचने वाले दुकानदार लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जैसे प्रदेशभर में शराब की दुकानें खोलने का फरमान सुनाया, वैसै ही चाय की दुकान खोलने की अनुमति भी दे. वहीं, विधायक ने कहा कि जो प्रवासी लोग बाहर से आ रहे हैं, उनके खाने-पीने की व्यवस्था करानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: देहरादून जिले के 6 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर, होम क्वारंटाइन लोगों पर पैनी नजर

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष से सभी राज्यों को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए, जिससे घर वापसी कर रहे लोगों की मदद हो सके. हालांकि उन्होंने प्रशासन द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details