रानीखेत: नगर में आजकल नाबालिग लड़के नकली नोट देकर व्यापारियों को चपत लगा रहे हैं. कुछ नाबालिगों ने दो तीन दुकानदारों को सामान की सूची दी. दुकानदारों ने सामान निकाल कर उन्हें दिया. सामान दो हजार रुपये के आसपास की कीमत का था. नाबालिग 2000 रुपये का नकली नोट देकर भाग गये.
शिकायत के बाद पुलिस जांच में लगी है. सीसीटीवी कैमरे में नाबालिगों के दिखाई देने की बात की जा रही है. कुछ दिन पहले भी कचहरी लाइन के समीप पूर्व सैनिक दान सिंह की दुकान पर नाबालिग गये जहां उन्होंने सामान की लिस्ट देकर सामान लिया तथा 2000 का नकली नोट देकर चले गये. अगले दिन नाबालिग गांधी चैक कुंदन गिरी की पान की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने कुंदन को सामान की लिस्ट दी. कुंदन ने सामान पैक कर नाबालिगों को दिया और वे दो हजार का नकली नोट देकर चलते बने. जब कुंदन ने उनका पीछा किया तो वे नैनीताल बैंक से ऊपर की ओर भाग गये. वह कुछ सामान भी छोड़ गये.