अल्मोड़ा:कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विकास भवन में अधिकारियों के साथ जिला विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने प्राधिकरण द्वारा पास किए गए नक्शे व अन्य गतिविधियों की जानकारी ली.
कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि प्राधिकरण का अभी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. साथ ही पुराने बने मकानों को चिह्नित किया जा रहा. जिससे लोगों को मानचित्रों को लेकर परेशानी न हो. जिला विकास प्राधिकरण का मुख्य उदेश्य लोगों को सुविधा देकर सुनियोजित विकास करना है. उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान बनाया जाना है. जिससे लोगों की परेशानियां कम हो सके. बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगी. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण से होने वाली आय को किसी अवस्थापना में लगाया जाए, ताकि लोगों को प्राधिकरण द्वारा किए गए विकास कार्य दिखाई दें.