अल्मोड़ा:2019 के चुनावी महासंग्राम में हर कोई वोटरों को लुभाने में लगा हुआ है. इस बार सभी का फोकस युवा मतदाताओं पर है, लेकिन अल्मोड़ा लोकसभा सीट की बता करें तो यहां युवाओं के साथ महिला वोटरों की अहम भूमिका रहेगी. क्योंकि यहां पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों को संख्या अधिक है.
पढ़ें-DM और SSP ने राजनीतिक पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक, दिए अहम निर्देश
इतना ही नहीं अल्मोड़ा में पुरुषों को मुकाबले महिला ज्यादा जागरूक हैं. क्योंकि यहां वोटिंग करने में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे हैं. इस कारण इस बार भी अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर महिलाएं निर्णायक भूमिका में होंगी. यही कारण है कि लोकसभा के चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशी युवा मतदाता के साथ महिला वोट बैंक पर नजरें गड़ाए बैठे हैं.
द्वाराहाट विधानसभा में 45670 महिला वोटर
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट के 4 विधानसभा सीटों पर नजर डाले तो यहां पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर 5022 अधिक हैं. अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता 2254 अधिक है. द्वाराहाट विधानसभा में कुल पुरुष वोटर 43416 तो वहीं कुल महिला वोटर 45670 हैं.