सोमेश्वरःअल्मोड़ा के सोमेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसोली में शनिवार दोपहर बाद एक घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. घटना में घर में रखा तमाम सामान, नकदी, जेवरात, बिस्तर, कपड़े और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि उस समय घर के अंदर कोई नहीं था. अन्यथा कोई बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस, चौकी पुलिस और गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया है.
ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत बसोली में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बसोली में बालम सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय देव सिंह नेगी शनिवार दोपहर अपने घर में खाना बना रहे थे. उन्होंने गैस चूल्हे में खिचड़ी पकाने के लिए रखी थी. इस बीच वह बाहर बर्तन धोने के लिए गए. उस दौरान घर के अंदर कोई नहीं था, तभी घर के अंदर गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई.