अल्मोड़ा: देहरादून से अल्मोड़ा के लिए आज हेलीसेवा की शुरुआत(Dehradun Almora heli service started) हुई. सीएम धामी ने देहरादून से इस हेली सेवा को फ्लैग ऑफ(CM Dhami heli service got the green signal) भी किया, मगर यह उड़ान अल्मोड़ा(Heli service flight did not reach Almora) नहीं पहुंच पाई. अल्मोड़ा के टाटिक हैलीपैड(Almora Tatic Helipad) पर इस उड़ान को पहुचना था, जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां की थी. स्वागत के लिए छोलिया नृत्य की टीम बुलाई गई थी. हैली सेवा के शुभारंभ देखने के लिए मौके पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी, लेकिन उड़ान कैंसल होने के कारण प्रशासन के साथ ही सभी लोगों को मायूस होना पड़ा. बताया जा रहा है कि नैनीताल में मौसम खराब होने के कारण इस उड़ान को कैंसल करना पड़ा.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सर्विस शुरू की दावा किया गया कि यह हेली सर्विस 1 घंटे में यात्री को देहरादून से अल्मोड़ा पहुंचा देगी अल्मोड़ा में हेलीकॉप्टर का इंतजार करते करते लोगों की आंखें पथरा गई लेकिन 8 घंटे बाद भी हेलीकॉप्टर देहरादून से अल्मोड़ा नहीं पहुंचा यानी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की या यह कहें उत्तराखंड सरकार की योजना पहले दिन ही धड़ाम हो गई