उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के डुंगरी गांव के एक घर में घुसा गुलदार, ऐसे बची महिला की जान - बची महिला की जान

शहर के डुंगरी गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है. सोमवार सुबह गुलदार डुंगरी गांव के एक घर में घुस गया. गुलदार को देखते ही परिवार के होश उड़ गए. परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया है. लोगों ने जल्द गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है.

डुंगरी गांव के एक घर में घुसा गुलदार

By

Published : Oct 14, 2019, 11:45 PM IST

अल्मोड़ाः शहर के डुंगरी गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है. सोमवार सुबह गुलदार डुंगरी गांव के एक घर में घुस गया. गुलदार को देखते ही परिवार के होश उड़ गए. परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया है. लोगों ने जल्द गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह पेटशाल के डुंगरी गांव के बिशन सिंह के घर मे गुलदार घुस गया. बिशन सिंह की पत्नी हेमंती देवी चाय बना रही थीं. घर के बाकी सदस्य बाहर वाले कमरे में सो रहे थे. अंदर कमरे में घर का पालतु कुत्ता बंधा था. गुलदार का आभास होते ही कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ेंःसुपरस्टार रजनीकांत आध्यात्मिक यात्रा पर पहुंचे उत्तराखंड, देवभूमि से है गहरा लगाव

वहीं, चाय बना रही हेमंती देवी ने पीछे मुड़कर देखा तो गुलदार सामने खड़ा था. गुलदार को देखते ही उनके मुंह से चीख निकल पड़ी. परिवार के मुखिया के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ. वहीं, गुलदार की सूचना मिलते ही आस पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए.

बता दें कि डूंगरी गांव के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने रमेश राम को शाम के समय बाजार से लौटते वक्त रास्ते में हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद वहां के ग्रामीण इस गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details