सोमेश्वरःत्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को संपन्न हुए करीब 6 महीने होने को है, लेकिन अभी तक ग्राम पंचायतों में मनरेगा, राज्य और केंद्र वित्त मद से होने वाले विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. इसी कड़ी में ग्राम प्रधान संगठन की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें संगठन ने आरोप लगाया कि तहसील दिवस और बीडीसी में सदस्यों के द्वारा उठाए गए मामलों पर प्रशासन लापरवाह बना है. तहसील कार्यालय में न तो स्थायी एसडीएम नियुक्त है और न ही तहसीलदार की तैनाती की गई है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सोमेश्वर के रामलीला मंच में ग्राम प्रधान संगठन की एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें ग्राम प्रधानों ने चुनाव के छह महीने बीत जाने के बाद भी विकास कार्यों को गति देने की दिशा में और तहसील दिवस और बीडीसी बैठक में उठाए गए मामलों का निस्तारण न होने पर कड़ा रोष जताया. मनरेगा समेत ग्राम पंचायतों के अन्य विकास कार्यों के आगणन और भुगतान के लिए विभागीय अवर अभियंताओं की व्यवस्था करने, ग्राम पंचायतों को मिलने वाला केंद्र और राज्य वित्त की राशि मे की गई कटौती को वापस लेने की मांग की गई.