उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मनरेगा सोशल ऑडिट टीम के खिलाफ प्रधानों ने खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन - protest against MNREGA social audit team

मनरेगा सोशल ऑडिट टीम के खिलाफ सोमेश्वर में ग्राम प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय की ओर कूच किया.

gram-paradhan-protest-against-mnrega-social-audit-team-in-someshwar
मनरेगा सोशल ऑडिट टीम के खिलाफ प्रधानों ने खोला मोर्चा

By

Published : Oct 11, 2021, 3:58 PM IST

सोमेश्वर: मनरेगा सोशल ऑडिट टीम तथा ग्राम प्रधानों के बीच एक-दूसरे पर अभद्र व्यवहार करने का मामला गहराता जा रहा है. सोमवार को ग्राम प्रधानों ने सोमेश्वर में विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय कूच किया. सभी प्रधानों ने सोशल ऑडिट टीम बदलने की मांग की है.

ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह नयाल ने कहा कि सोशल ऑडिट टीम की महिला सदस्यों ने ग्राम प्रधानों पर अनर्गल आरोप लगाए हैं. ऑडिट के दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों के साथ अभद्रता की. विरोध प्रदर्शन करने के बाद ग्राम प्रधानों ने अपनी मांग को लेकर मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की. जिसके बाद सभी ने अल्मोड़ा कूच किया.

मनरेगा सोशल ऑडिट टीम के खिलाफ प्रधानों ने खोला मोर्चा

पढ़ें-उत्तराखंड BJP को झटका, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बेटे संग की 'घर वापसी'

ग्राम प्रधानों का कहना है कि एनजीओ द्वारा भेजी गई ऑडिट टीम के महिला सदस्यों ने ग्राम प्रधानों की छवि धूमिल करने का काम किया है. इसलिए इस टीम का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा. जिला प्रशासन से दूसरी ऑडिट टीम से ऑडिट कराने की मांग की गई है. ग्राम प्रधानों ने ऑडिट टीम के खिलाफ जमकर भी नारेबाजी की.

विरोध प्रदर्शन में संगठन के महासचिव कैलाश जोशी, उपाध्यक्ष विनोद बोरा, ग्राम प्रधान सुरेश बोरा, हेमा नेगी, कैलाश बोरा, कविता राणा, भगवत राणा, सुरेंद्र रावत, रमेश भाकुनी, पवन जोशी, सुनीता जोशी सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details