उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

GIS तकनीकी से होंगे देश में अगले लोकसभा चुनाव, तैयारियां हुई तेज - जीआईएस तकनीक

देश में अगले लोकसभा चुनाव जीआईएस तकनीकी से कराए जाएंगे. इसके लिए अल्मोड़ा के जीआईएस आधारित निर्वाचन को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया है.

अधिकारियों के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त.

By

Published : Aug 19, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 3:06 PM IST

अल्मोड़ा: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा इन दिनों अल्मोड़ा के दौरे पर आये हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा के डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि अगले लोकसभा चुनाव को पूरे देश में जी.आई.एस तकनीकी से कराया जायेगा.

इसके लिए अल्मोड़ा के जीआईएस आधारित निर्वाचन को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही दिल्ली में उनकी अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सीईसी अरोड़ा को हाल में हुए लोकसभा चुनावों के बारे में जानकारी दी. जिले के सभी 876 पोलिंग बूथों की अक्षांश और देशांतर रेखाएं इंगित करने के साथ ही पूरा विवरण दर्ज किया गया. वहीं जीआईएस मैंपिग के माध्यम से दिव्यांगों व अति संवेदनशील मतदान स्थलों को चयनित कर डाटाबेस में प्रदर्शित किया गया.

Last Updated : Aug 19, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details