उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में गरजे हरदा- सैनिकों का सम्मान राजनीति नहीं, BJP ने माताओं-बहनों से छीनी पेंशन

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दौलाघट में भूतपूर्व सैनिकों को सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने 2022 के चुनावी दंगल में कांग्रेस की जीत को तय बताया. उन्होंने वादा किया कि बीजेपी ने 69 हजार माताओं-बहनों से पेंशन छीन ली है, कांग्रेस सरकार बनी तो फिर से सबको पेंशन दी जाएगी.

By

Published : Nov 13, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 5:45 PM IST

ex-cm-harish-rawat-honored-ex-servicemen
हरदा ने किया भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित

अल्मोड़ा: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. नेता अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को रिझाने में जुट गए हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत भी सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघाट पहुंचे, जहां उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. इस मौके पर यशपाल आर्य और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे.

सोमेश्वर में गरजे हरदा.

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सैनिकों का सम्मान कर रही हैं, इसमें कोई राजनीति नहीं है. कांग्रेस जनता से जुड़ी पार्टी है और जनहित के लिए काम करती है. हरीश रावत ने कहा कि,

हमारी सरकार ने बहनों और बेटियों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया जो किसी राज्य ने नहीं लिया. हमने महिलाओं के हित में कहा कि एक परिवार में 2 पेंशन भी मान्य होंगी और हमारी सरकार महिलाओं को दो पेंशन देती थी. यदि कोई बहू विधवा है तो हमने कहा उसको भी पेंशन मिलेगी, उसका अलग से हक है. लेकिन भाजपा के लोगों ने कहा 1 परिवार में 1 पेंशन मिलेगी और 69 हजार माताओं और बहनों से पेंशन छीन ली गई. कांग्रेस की सरकार आने पर फिर से सबको पेंशन दी जाएगी.

हरीश रावत ने वादा किया कि,

हमने अपनी बहनों और गर्भवती बहनों के लिए अतिरिक्त पुष्टाहार योजना शुरू की इन्होंने उसको बंद कर दिया तो हरीश रावत का वादा है आप सबसे कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम अपनी बेटियों और बहनों के लिए एक सार्वभौम पौष्टिक आहार योजना शुरू करेंगे.

ये भी पढें:VIDEO: 'चांटा' खाने के बाद BJP ने डीजल-पेट्रोल के दाम किए कम, हरीश रावत का हमला

वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि आज भाजपा से प्रदेश की जनता का मोहभंग हो गया है. बीजेपी 2017 में जिन वायदों के साथ सत्ता में आई थी, उसमें कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई. उन्होंने कहा बीजेपी का पिछले करीब 5 साल का कार्यकाल जिस तरह का रहा, उससे साबित हो गया कि बीजेपी सरकार चलाने में असक्षम है. बीजेपी की जनविरोधी नीतियों व बढ़ती महंगाई से आज समाज का हर वर्ग परेशान है. अब कांग्रेस की लहर है, 2022 में कांग्रेस का आना पूरी तरह तय है.

Last Updated : Nov 13, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details