अल्मोड़ा: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. नेता अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को रिझाने में जुट गए हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत भी सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघाट पहुंचे, जहां उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. इस मौके पर यशपाल आर्य और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे.
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सैनिकों का सम्मान कर रही हैं, इसमें कोई राजनीति नहीं है. कांग्रेस जनता से जुड़ी पार्टी है और जनहित के लिए काम करती है. हरीश रावत ने कहा कि,
हमारी सरकार ने बहनों और बेटियों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया जो किसी राज्य ने नहीं लिया. हमने महिलाओं के हित में कहा कि एक परिवार में 2 पेंशन भी मान्य होंगी और हमारी सरकार महिलाओं को दो पेंशन देती थी. यदि कोई बहू विधवा है तो हमने कहा उसको भी पेंशन मिलेगी, उसका अलग से हक है. लेकिन भाजपा के लोगों ने कहा 1 परिवार में 1 पेंशन मिलेगी और 69 हजार माताओं और बहनों से पेंशन छीन ली गई. कांग्रेस की सरकार आने पर फिर से सबको पेंशन दी जाएगी.