उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोक कलाकारों का अनशन खत्म, कुमाऊं का ऑडिशन अल्मोड़ा में कराने पर सहमति - dehradun news

कुमाऊं के कलाकारों का ऑडिशन अल्मोड़ा में कराने की मांग को लेकर लोक कलाकारों ने आमरण अनशन किया था. जिसे विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के आश्वासन के बाद समाप्त कर लिया गया.

कुमाऊं का ऑडिशन अल्मोड़ा में कराने पर सहमति

By

Published : Jul 8, 2019, 7:56 PM IST

अल्मोड़ा:राजधानी के बजाए अल्मोड़ा जिले में ऑडिशन कराने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से गांधी पार्क में आमरण अनशन पर बैठे लोक कलाकारों ने आखिरकार अनशन समाप्त कर दिया है. विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के आश्वासन के बाद अनशनकारियों ने ये फैसला लिया.

इससे पहले कुमाऊं लोक कलाकार महासंगठन से जुड़े लोक कलाकारों ने ऑडिशन को देहरादून के बजाए अल्मोड़ा में कराने और जिन कलाकारों का ऑडिशन हो चुका है, दोबारा न कराने की मांग को लेकर गांधी पार्क में आमरण अनशन शुरू किया था. अनशन के तीसरे दिन विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने उनसे मुलाकात की और उनकी मांगों पर सहमति जताई. इसके बाद रघुनाथ सिंह ने आग्रह पर कलाकारों ने अपना अनशन समाप्त किया.

कुमाऊं का ऑडिशन अल्मोड़ा में कराने पर सहमति

पढ़ेंः एसडीएम ने किया हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण, खामियों को दूर करने के दिए निर्देश

वहीं रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि आज कलाकारों की मांगों के संबंध में उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्रालय के सहायक निदेशक से बात की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगली बार से कुमाऊं के कलाकारों का ऑडिशन अल्मोड़ा में ही कराया जाएगा. वहीं कलाकारों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे कोर्ट की शरण में जाने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details