उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वाद्य यंत्रों के साथ कलाकारों ने दर्ज किया विरोध, ऑडिशन अल्मोड़ा में लिए जाने की मांग - उत्तराखंड संगीत

देहरादून में होने जा रहे ऑडिशन को लेकर अल्मोड़ा के गांधी पार्क में कलाकारों ने जमकर नारेबाजी की. कलाकारों का कहना है कि ऑडिशन देहरादून की बजाय अल्मोड़ा में होने चाहिए. जिससे कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न सांस्कृतिक दलों को देहरादून पहुंचने के लिए आर्थिक बोझ ना उठाना पड़े.

वाद्य यंत्रों के साथ कलाकारों ने दर्ज किया विरोध

By

Published : Jul 6, 2019, 11:01 PM IST

अल्मोड़ाः कुमाऊं लोक कलाकार महासंगठन से जुड़े कलाकारों ने देहरादून में होने जा रहे ऑडिशन के खिलाफ एक दिवसीय आमरण अनशन किया. इस दौरान कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों समेत अन्य वाद्य यंत्रों के साथ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, कलाकारों ने ऑडिशन दून की जगह अल्मोड़ा में कराने की मांग की.

वाद्य यंत्रों के साथ कलाकारों ने दर्ज किया विरोध

बता दें कि आगामी 8 से 10 जुलाई तक देहरादून के सूचना भवन में सूचना प्रसारण मंत्रालय और आउटरीच ब्यूरो की ओर से सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन कराए जाने हैं. जिसे लेकर अभी से विरोध देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को अल्मोड़ा के गांधी पार्क में कलाकारों ने जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान कलाकारों ने कहा कि ऑडिशन के लिए कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न सांस्कृतिक दलों को देहरादून बुलाया गया है. ऐसे में इन दलों को देहरादून पहुंचने के लिए काफी आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा. साथ ही मॉनसून भी अपने चरम पर है, ऐसे में आपदा की स्थिति में गांव से देहरादून पहुंचना भी कठिन है. कलाकारों का कहना है कि इस स्थिति में ऑडिशन देहरादून की बजाय अल्मोड़ा में ही होने चाहिए.

ये भी पढ़ेंःबिजली कटौती से बालगंगा तहसील में कामकाज ठप, विभागीय अधिकारी झाड़ रहे पल्ला

कलाकारों का कहा है कि जो सांस्कृतिक दल पहले से ही रजिस्टर्ड है. उनका भी बार-बार ऑडिशन नहीं होना चाहिए. उन्होंने मांग की है कि पहले से रजिस्टर्ड दलों का दोबारा ऑडिशन ना लिए जाए. साथ ही नए दलों का ऑडिशन देहरादून लेने के बजाय अल्मोड़ा में ही उदय शंकर नृत्य अकादमी में लिया जाए. ताकि कलाकारों को सहूलियत मिल सके और उनपर यात्रा का आर्थिक बोझ भी न पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details